⚜️बिल्ली के गले में घंटी⚜️

बिल्ली के गले में घंटी 

        एक मकान में ढेर सारे चूहे रहते थे। कहीं से एक दिन एक बिल्ली आ गई। बिल्ली से बचने का उपाय ढूँढने के लिए चूहों ने एक सभा बुलाई।

         एक चूहे ने कहा, एक घंटी लानी चाहिए और उसे बिल्ली के गले में बाँध दें, वह जहाँ भी जाएगी हमें पता चल जाएगा।

         तभी एक बूढ़े चूहे ने कहा, सलाह तो ठीक है पर बिल्ली के गले में घंटी बाँधेगा कौन?सारे चूहे एक दूसरे की ओर देखने लगे पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा।


शिक्षा : असंभव कार्य कहना आसान है पर करना कठिन।