⚜️एक ही सेट..⚜️

⚜️एक ही सेट....⚜️

बिहार की राजधानी पटना । 
पटना में घडी एक घटना ।
होटल में आया लालु-खडी का जोड़ा। 
'दोनों ने वेटर को बुलाया।
पठ्ठे ने तब खाना लाया । 
पहले लालू ने खाया।
 रबडीने पंखा हिलाया ।
यह देखकर वेटर का सिर चकराया। 
वह बोला अजी तुम दोनों में इतना प्यार है।
तो एक साथ क्यों नहीं खाना खाते ? 
इसपर लालू - रबडी ने फरमाया ।
बेरा तुम्हारा कहना तो ठिक है। 
मगर हमारे पास तो दातों का एक ही सेट है।