⚜️तुही राम⚜️
तुही राम है तू रहीम है। तु करीम कृष्ण खुदा हुआ
तुही वाहे गुरु तु येशु मशी
हर नाम मे तू समा रहा, तू राम||धृ|| तुम्ही राम
"तेरी जान पाक कुराण मे। तेरा दर्श वेध पुराण' मे।
गुरु ग्रंथ जी के बखान में। तु प्रकाश अपना दिखा रहा ||१|| तुम्ही राम
हरदास है कही किरतन । कही राम धुन का अबाहन ॥
विधी वेद का है सब रचन । तेरा भक्त तुझको बुला रहा||२|| तुम्ही राम
विधी बेस वेश जात के भेद से | हमे मुक्त कर दो परमपिता
तुझे देख पाये सभी में हम। तुझे देख पाये सभी जगहाजा||३|| तुम्ही राम